Pakistan opener Mohammad Rizwan was in the ICU till a day before he scored 67 in the semi-final of the ICC T20 World Cup 2021. He had a chest infection. Now she is fine. He has given information about the seriousness of his illness. Rizwan recalled the time he was told that if you were 20 minutes late in coming to the hospital, both your airways would burst, Rizwan revealed on the Pakistan Board's YouTube channel.
पाकिस्तान ओपनर मोहम्मद रिजवान आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 के सेमीफाइनल में 67 रन की पारी खेलने से एक दिन पहले तक आईसीयू में थे। उनकी छाती में संक्रमण हो गया था। अब वह ठीक हैं। उन्होंने अपनी बीमारी की गंभीरता को लेकर जानकारी दी है। रिजवान ने उस समय को याद किया जब उन्हें बताया गया था कि यदि आप अस्पताल आने में 20 मिनट और लेट हो जाते तो आपकी दोनों श्वास नलियां फट जातीं, रिजवान ने पाकिस्तान बोर्ड के यूट्यूब चैनल पर इस बात का खुलासा किया है।
#MohammedRizwan #RizwanHealth #T20wc2021